एक डोर है हमसे तुम तक और एक फासला है तय करना |
एक पगडण्डी है टूटी सी और तमाम क्यारियों से है गुज़रना ||
एक खोया मोजा है मेरा हमदम जिसका जोड़ा है मुझे बनना |
एक ऊन का गोला है ज़िन्दगी और हमें स्वेटर है बुनना ||
इक फूल है मेरा मौला इक डाल है सजाना |
इक काँटा है मेरा हरफन लाल खून है बहाना ||
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें